#ModiinIsrael मोदी के उत्साह से इसराइली पीएम को मिली इस बात की प्रेरणा...
बुधवार, 5 जुलाई 2017 (07:35 IST)
तेल अवीव। इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वे योग के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्साह से प्रेरित हुए हैं। उन्होंने विश्व के दो फलते-फूलते लोकतंत्रों को जोड़ने के माध्यम के तौर पर योग आसानों के महत्व को रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर दिए गए प्रेस वक्तव्य में नेतन्याहू ने कहा, 'मैं यह स्वीकार करता हूं कि योग के प्रति मोदी के उत्साह से मैं प्रेरित हुआ हूं।' नेतन्याहू ने कहा कि वह योगाभ्यास शुरू करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी ने मुझे निचले स्तर से शुरुआत करने की सलाह दी है। जब मैं सुबह के वक्त ताड़ासन करता हूं और अपना सिर दाईं ओर घुमाता हूं तो जो पहला लोकतंत्र मैं देखता हूं वह भारत है।
नेतन्याहू ने कहा कि मोदी वशिष्ठासन करते हैं और बायीं ओर मुड़ते हैं तो इसराइल वह पहला लोकतंत्र है जो उन्हें नजर आता है। इसलिए हमारे सामने भारत और इसराइल दो सिस्टर डेमोक्रेसी हैं। (भाषा)