राम मंदिर में रामलला व उनके दरबार की सुरक्षा त्रिस्तरीय एवं सम्पूर्ण परिसर कड़ी सुरक्षा में

संदीप श्रीवास्तव

मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (21:10 IST)
Tight security at Ram Mandir : अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की सुरक्षा के अभेद्य इंतजाम किए गए हैं। आपको बता दें कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Mandir) की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के अनुसार राम मंदिर व उसके आस-पास कड़ी सुरक्षा (tight security) की व्यवस्था की गई है।ALSO READ: राम मंदिर की प्रतिकृति देख खुश हुए पीएम मोदी, जानिए क्या बोले?

70 एकड़ के संपूर्ण राम मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए 850 CCTV कैमरे (850 CCTV cameras) लगाए गए हैं जिसे कंट्रोल कमांड सेंटर से जोड़ा गया है। जहां वहां तैनात सुरक्षाकर्मी हर पल की सूक्ष्मता से निगरानी में लगे रहेंगे। इसके साथ विशेष पर्व पर नाइट विजन लैंस व ड्रोन कैमरे का भी उपयोग किया जाएगा।ALSO READ: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा, नृपेंद्र मिश्र ने दिया यह बड़ा बयान
 
संदिग्ध स्थिति में तत्काल अलर्ट मिलेगा : किसी भी संदिग्ध स्थिति में तत्काल अलर्ट मिलेगा और फोर्स कार्रवाई के लिए एक्शन लिए तैयार रहेगी। साथ ही 3 हजार सुरक्षाकर्मी भी राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं, जो कि पूरी सतर्कता के साथ राम मंदिर में आने-जाने वालों पर निगरानी रखेंगे। इतना ही नहीं, सिविल ड्रेस में भी फोर्स राम मंदिर व आस-पास में तैनात रहेगी।ALSO READ: अयोध्या के राम मंदिर में 50 करोड़ रुपए के सोने का इस्तेमाल

राम मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ने पर वैकल्पिक निकास व रास्ते का भी प्लान किया गया है। राम मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है।ALSO READ: अयोध्या के अलावा भी हैं देश में कई प्रसिद्ध राम मंदिर
 
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रामलला का दरबार : एसपी सुरक्षा ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से घेरा गया है। पहला घेरा रामपथ, रामकोट और धर्मपथ जैसे प्रमुख प्रवेश मार्गों पर रहेगा। दूसरा घेरा मंदिर की बाहरी परिधि पर होगा। तीसरा और सबसे कड़ा सुरक्षा घेरा गर्भगृह और आंतरिक क्षेत्र में रहेगा। वहीं राम मंदिर परिसर की सुरक्षा में प्रमुख रूप से एटीएस, आरएएफ, एसएसएफ, सीआरपीएफ, पीएसी व स्थानीय पुलिस को संयुक्त रूप से दिशानिर्देश के साथ तैनात किया गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी