त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रामलला का दरबार : एसपी सुरक्षा ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से घेरा गया है। पहला घेरा रामपथ, रामकोट और धर्मपथ जैसे प्रमुख प्रवेश मार्गों पर रहेगा। दूसरा घेरा मंदिर की बाहरी परिधि पर होगा। तीसरा और सबसे कड़ा सुरक्षा घेरा गर्भगृह और आंतरिक क्षेत्र में रहेगा। वहीं राम मंदिर परिसर की सुरक्षा में प्रमुख रूप से एटीएस, आरएएफ, एसएसएफ, सीआरपीएफ, पीएसी व स्थानीय पुलिस को संयुक्त रूप से दिशानिर्देश के साथ तैनात किया गया है।