ह्यूस्टन स्थित अभियान के नियंत्रण केंद्र से नासा के सीधा प्रसारण पर एक ‘वॉयस ओवर’ में कहा गया है, ‘प्रथम चरण की प्रक्रिया (सेपरेशन) के कुछ सेकेंड के बाद प्रक्षेपण के बूस्टर (रॉकेट) में समस्या आ गई और हम अब इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि चालक दल के सदस्यों ने ‘बैलिस्टिक डीसेंट मोड’ में जाना शुरू कर दिया है।'
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने ट्वीट कर कहा कि तलाश एवं बचाव टीमें रवाना हो चुकी हैं और वे सोयुज अंतरिक्षयान के पृथ्वी पर उतरने के स्थान की ओर बढ़ रही हैं। इस बीच, क्रेमलिन ने चालक दल के दोनों सदस्यों के सुरक्षित होने की पुष्टि की है।
चित्र सौजन्य : ट्विटर