इटली के भूकम्प में मृतकों की संख्या 267 पहुंची

शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (16:19 IST)
रोम। इटली के इस सप्ताह के भूकम्प में मृतकों की संख्या 267 तक पहुंच गई है। यह जानकारी शुक्रवार को नागरिक रक्षा विभाग तथा अस्पताल के सूत्रों ने दी।

 
नागरिक रक्षा विभाग ने कहा है कि भूकम्प वाले क्षेत्र में इसका झटका जारी है और पहले भूकम्प के बाद से 900 झटके लग चुके हैं। इनमें 57 से अधिक आधी रात के बाद महसूस किए गए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें