शरणार्थियों ने इटली में शिविर में लगाई आग

बुधवार, 18 मई 2016 (08:58 IST)
रोम। इटली के लैंपेडुसा द्वीप पर स्थित शरणार्थी शिविर को शरणार्थियों के एक समूह ने आग लगा दी।
 
लैंपेडुसा के मेयर गिउसी निकोलिनी ने बताया कि इस घटना से यहां तनाव कायम हो गया है। उन्होंने बताया कि एक भवन में आग लगाई गई थी। इसके संदेह में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इससे हुए कुल नुकसान का अभी आंकलन नहीं हो सका है।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दो साल में इटली के तट पर तीन लाख 20 हजार शरणार्थी पहुँचे हैं। लैंपेडुसा द्वीप पर शरणार्थियों ने इससे पहले भी कई बार शांति भंग किया है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें