'ए हेबर' टेलीविजन पर दिखाए गए दृश्यों में इस्तांबुल में सऊदी अरब के महावाणिज्य दूत के निवास की ओर 3 व्यक्ति 5 सूटकेस और काले रंग के 2 बड़े बैग ले जाते हुए दिखते हैं। सऊदी वाणिज्य दूतावास से कुछ दूरी पर आवास स्थित है। अक्टूबर में दूतावास के भीतर जाने के बाद खशोगी की हत्या कर दी गई थी। तुर्की के गुमनाम स्रोतों के हवाले से 'ए हेबर' ने कहा है कि खशोगी के शव के टुकड़े इन पेटियों और बैगों में बंद थे।
'वॉशिंगटन पोस्ट' में लिखने वाले खशोगी की हत्या 2 अक्टूबर को कर दी गई थी। यह घटना तब हुई, जब वे दूतावास के भीतर गए थे। तुर्की के अधिकारियों ने अक्टूबर में वाणिज्य दूतावास और निवास के साथ ही कई स्थानों को खंगाला था लेकिन खशोगी का शव नहीं मिला।