विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके बताया, ओकिनावा तट के पास डूबे मालवाहक जहाज से 15 भारतीय बचा लिए गए हैं और लापता 11 लोगों की तलाश जारी है। जापान, फिलीपींस और चीन में हमारे मिशन तत्काल हरकत में आ गए हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, कुमार ने बताया कि जापानी अधिकारियों ने सुरक्षित बचाए गए 15 भारतीयों की पहचान सेकंड इंजीनियर सुरेश कुमार, थर्ड इंजीनियर अलंग राम, जूनियर इंजीनियर के रंगासामी, इलेक्ट्रिशियन सुभाष लाउर्डासामी, मोहम्मद ईरान मंसूरी, सतीशी, फिटर राम कैलाश, ट्रेनी लाइ रंजीत, वाइपर किगीन, जेएस वेंद्रन, शेओले, कैडेट रामे एवं कार्तिकेयन और ट्रेनी पारस के रूप में की है।