उन्होंने जापान के 'योमिउरी' समाचार पत्र को बताया कि जिन छात्रों के मैं नाम भी नहीं जानता हूं उन्होंने भी मुझे बधाई दी तथा इससे मुझे काफी ऊर्जा मिली। चीनी मिट्टी कला के अपने पाठ्यक्रम को 11 साल में पूरा करने वाले हिराता जोर देकर कहते हैं कि उन्होंने रिकॉर्ड नहीं बनाया है तथा मेरा लक्ष्य 100 साल तक जीने का है। अगर मैं काफी तंदुरुस्त रहता तो कॉलेज जाना काफी मजेदार हो सकता था।