जैकी चेन के बेटे पर मादक पदार्थ लेने का आरोप तय

सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (20:26 IST)
बीजिंग। कुंगफू फिल्मस्टार जैकी चेन के पुत्र जेसी चेन पर चीन में मादक पदार्थ लेने का आरोप तय हुआ है।
 
चीन के मुख्य अभियोजक ने अपने आधिकारिक माइक्रोब्लॉग पर जारी विस्तृत वक्तव्य में बताया है कि जेसी (32) के खिलाफ दूसरों को मादक पदार्थों की लत लगाने के मामले में सुनवाई शुरू की जा चुकी है। जेसी को मारिजुआना रखने और लेने के जुर्म में इसी वर्ष राजधानी बीजिंग में गिरफ्तार किया गया था। 
 
ज्ञातव्य है कि 2009 में चीन की राष्ट्रीय मादक पदार्थ निरोधक समिति के लिए सद्भाव प्रवक्ता रह चुके जेसी के पिता एवं एक्शन और हास्य कलाकार जैकी चेन (60) नशे की लत से दूर रहने की शिक्षा देते हैं। उन्होंने अपने पुत्र की गिरफ्तारी के लिए अगस्त में जनता से माफी भी मांगी थी।
 
चीन में मादक पदार्थों के इस्तेमाल और रखने के लिए कड़े कानून हैं जिसमें आजीवन कारावास से लेकर मौत की सजा भी दी जा सकती है।
 
खर्च करने में सक्षम नए शहरी वर्ग के उदय के साथ चीन में मेथांफेटामाइन, कीटामाइन और एक्सटैसी जैसे कृत्रिम मादक पदार्थ लेने का प्रचलन बढ़ा है। ड्रग संबंधी मामलों में चीन में एक प्रसिद्ध पटकथा लेखक समेत कई निर्देशकों और फिल्म तथा टेलीविजन कलाकारों को भी पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें