बाइडन ने किया कमला हैरिस का समर्थन, कहा- वे ऐतिहासिक राष्ट्रपति साबित होंगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (19:16 IST)
Joe Biden supports Vice President Kamala Harris : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने सोमवार रात शिकागो में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमान आधिकारिक तौर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को सौंप दी। उन्होंने कमला को लोकतंत्र की रक्षा के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति (suitable person) करार देते हुए कहा कि वे एक ऐतिहासिक राष्ट्रपति साबित होंगी।
 
बाइडन (81) जब शिकागो में आयोजित डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में पहुंचे तो वहां मौजूद हजारों नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। इस सम्मेलन के दौरान कमला (59) गुरुवार को आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करेंगी। 5 नवंबर को प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव में उनका मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (78) से होगा।

ALSO READ: बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव से बाहर होने और कमला हैरिस के आने का असर क्या होगा?
 
बाइडन ने उत्साह से भरपूर नेताओं और कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि क्या आप कमला हैरिस को अमेरिकी की राष्ट्रपति चुनने के लिए तैयार हैं? उन्होंने देशवासियों से कमला के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। बाइडन ने दावा किया कि कमला एक ऐतिहासिक राष्ट्रपति साबित होंगी।
 
बाइडन ने कहा कि मुझे अपने काम से प्यार है : उन्होंने कहा कि मुझे अपने काम से प्यार है। मुझे अपने देश से और भी ज्यादा प्यार है। हमें अपने लोकतंत्र को बचाए रखने की जरूरत है। हमें डोनाल्ड ट्रंप को हराने और कमला (हैरिस) व टिम (वाल्ज) को क्रमश: अमेरिका का राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति चुनने के लिए आपकी जरूरत है।

ALSO READ: कमला हैरिस के चुनाव को लेकर क्या बोलीं पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन
 
बाइडन ने कहा कि ट्रंप को 2024 में महिलाओं की ताकत का अंदाजा लगेगा। उन्होंने कहा कि कमला जल्द अमेरिका की 47वीं राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं देंगी। बाइडन ने कहा कि अमेरिका का भविष्य देशवासियों के हाथों में हैं। हमने 2020 में लोकतंत्र की रक्षा की और हमें 2024 में फिर ऐसा करना है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, अमेरिका, मैंने अपने स्तर पर आपकी सर्वश्रेष्ठ सेवा की। मैंने अपने करियर में कई गलतियां कीं, लेकिन मैंने अपने स्तर पर आपकी सर्वश्रेष्ठ सेवा की।

ALSO READ: US Election : अमेरिका में दिलचस्प हुआ चुनाव, कमला हैरिस ने लोकप्रियता में हासिल की बढ़त, डोनाल्ड ट्रंप को छोड़ा पीछे
 
क्या आप आजादी के लिए मतदान करने को तैयार हैं? : बाइडन ने कहा कि मैं आपसे पूछता हूं कि क्या आप आजादी के लिए मतदान करने को तैयार हैं? क्या आप अमेरिका के लिए, लोकतंत्र के लिए मतदान करने को तैयार हैं। और मैं आपसे पूछता हूं कि क्या आप कमला हैरिस और टिम वाल्ज को (क्रमश:) राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनने को तैयार हैं?
 
4 दिवसीय डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में बाइडन की बेटी ऐश्ले ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बाइडन ऐश्ले को गले लगाते और खुद के आंसू पोंछते नजर आए। बाइडन ने रेखांकित किया कि अब जो निर्णय लिए जा रहे हैं, वे देश-दुनिया का भविष्य तय करेंगे। उन्होंने दावा किया कि उनके और कमला के 4 साल के कार्यकाल में अमेरिका ने असाधारण प्रगति की।

ALSO READ: कमला हैरिस बनीं राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए अर्हता प्राप्त करने वाली एकमात्र डेमोक्रेटिक उम्मीदवार
 
डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया : उन्होंने आरोप लगाया कि डोनाल्ड ट्रंप ने बतौर राष्ट्रपति अपने 4 साल के कार्यकाल में हर हफ्ते बुनियादी ढांचा विकास का वादा किया, लेकिन उन्होंने कभी कोई बड़ी चीज नहीं बनवाई। बाइडन-हैरिस प्रशासन की प्रमुख उपलब्धियों को गिनाते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि साथ मिलकर हम एक बेहतर अमेरिका बना रहे हैं। आप सिर्फ तभी नहीं कह सकते कि आप अपने देश से प्यार करते हैं, जब आप जीतते हैं।
 
आज पहले से ज्यादा अमेरिकियों के पास स्वास्थ्य बीमा : उन्होंने दावा किया कि आज पहले से ज्यादा अमेरिकियों के पास स्वास्थ्य बीमा है और मेडिकेयर को कम कीमतों वाली दवा की खरीद संबंधी समझौता करने की शक्ति देने के लिए 50 वर्षों तक लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार हमने बिग फार्मा को हरा दिया। कमला हैरिस ने निर्णायक वोट डाला।
 
बाइडन ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि वे एक असफल राष्ट्रपति थे। पूर्व राष्ट्रपति पर अमेरिकी इतिहास के सबसे मजबूत सीमा सुरक्षा बिल को खारिज करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका जीत रहा है। अमेरिका समृद्ध है। डोनाल्ड ट्रंप के (राष्ट्रपति) कार्यकाल की तुलना में अमेरिका आज अधिक सुरक्षित है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी