की ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैंने सोमवार तक जितने भी फैसले किए हैं, यह उन सभी में से सबसे ज्यादा कठिन फैसला है। मुझे नहीं पता कि मैं आगे क्या करूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी एवं देश दोनों का नेता होने का अनुभव शानदार रहा।
की ने कहा कि मेरे और नेशनल पार्टी दोनों के लिए अच्छा है कि मैं पद छोड़ दूं। पार्टी में सदस्यों की संख्या अच्छी है और पार्टी को पर्याप्त फंड भी मिल रहा है। की ने राजनीति में अपेक्षाकृत देर से प्रवेश लिया था। वे संसद में वर्ष 2002 में आए थे और उन्होंने इसके 4 साल बाद नेशनल पार्टी का नेतृत्व संभाला। वे वर्ष 2008 में लेबर पार्टी का 9 साल का शासन समाप्त करके सत्ता में आए थे। (भाषा)