न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने अचानक दिया इस्तीफा

सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (12:17 IST)
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जॉन की ने अपने पद से इस्तीफा देने की सोमवार को अचानक घोषणा करते हुए कहा कि 8 वर्षों के कार्यकाल के बाद अब इस्तीफा देने का समय आ गया है।

की ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैंने सोमवार तक जितने भी फैसले किए हैं, यह उन सभी में से सबसे ज्यादा कठिन फैसला है। मुझे नहीं पता कि मैं आगे क्या करूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी एवं देश दोनों का नेता होने का अनुभव शानदार रहा। 
 
की ने हाल ही में प्रधानमंत्री के तौर पर 8 साल और नेशनल पार्टी के नेता के रूप में 10 साल पूरे किए हैं। की के इस्तीफे के बाद उनके स्थान पर कार्यभार संभालने वाले उम्मीदवार के चयन के लिए पार्टी अगले सप्ताह बैठक करेगी। उपप्रधानमंत्री बिल इंग्लिश इस दौड़ में सर्वाधिक पसंदीदा उम्मीदवार हैं।
 
की ने कहा कि मेरे और नेशनल पार्टी दोनों के लिए अच्छा है कि मैं पद छोड़ दूं। पार्टी में सदस्यों की संख्या अच्छी है और पार्टी को पर्याप्त फंड भी मिल रहा है। की ने राजनीति में अपेक्षाकृत देर से प्रवेश लिया था। वे संसद में वर्ष 2002 में आए थे और उन्होंने इसके 4 साल बाद नेशनल पार्टी का नेतृत्व संभाला। वे वर्ष 2008 में लेबर पार्टी का 9 साल का शासन समाप्त करके सत्ता में आए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें