कंदील बलोच की बहन को पाकिस्तानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोमवार, 25 जुलाई 2016 (23:40 IST)
लाहौर। पाकिस्तानी पुलिस ने सोशल मीडिया सेलेब्रिटी कंदील बलोच की हत्या में संभावित संलिप्तता को लेकर उनकी बहन और एक अन्य रिश्तेदार को सोमवार को गिरफ्तार किया। कंदील को उसके भाई ने परिवार के सम्मान की रक्षा के नाम पर मार डाला था।
 
जांच अधिकारी ने कहा कि कंदील की बहन शहनाज और एक अन्य रिश्तेदार हक नवाज को उनकी हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। कंदील को 16 जुलाई को लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर मुलतान में उनके भाई मुहम्मद वसीम ने परिवार के सम्मान को ठेस पहुंचाने के आरोप में हत्या कर दी थी।
 
न्यायिक मजिस्ट्रेट ने वसीम की पुलिस हिरासत पूछताछ के वास्ते अगले तीन दिनों के लिए बढ़ा दी। वसीम ने अपने इकबालिए बयान में दावा किया कि उसने अकेले ही कार्रवाई की और सम्मान के नाम पर गला घोंटकर अपनी बहन को मार डाला। हालांकि पुलिस कंदील की हत्या में शहनाज और हक नवाज की संभावित संलिप्तता को लेकर उनकी भी जांच कर रही है। पुलिस ने वसीम का पोलीग्राफ और डीएनए परीक्षण भी किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें