कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच आया चीन, दोनों देश बातचीत से निकालें विवाद का हल

सोमवार, 5 नवंबर 2018 (09:55 IST)
बीजिंग। चीन ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की वकालत की है। चीन ने पाकिस्तान की भारत के शांति वार्ता की पहल का समर्थन किया है। चीन ने कश्मीर का नाम लिए बगैर कहा कि पाक और भारत के बीच सालों से चल रहे विवाद बातचीत से हल किए जा सकते हैं।


जुलाई में चुनाव में जीत हासिल करने के बाद इमरान ने अपने पहले भाषण में भारत के साथ विवाद खत्म करने के लिए बातचीत की इच्छा जताई थी। बीते कुछ वर्षों से चीन न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में प्रवेश के लिए पाकिस्तान का समर्थन और भारत का विरोध कर रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हाल ही में चीन के दौरे पर गए थे। चीन ने पाकिस्तान को हर जरूरी सहायता देने का भरोसा दिया है। दोनों देशों ने आपसी सहयोग बढ़ाने सहित 16 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

इसके तहत चीन, पाकिस्तान में इन्फ्रास्ट्रक्चर, वानिकी, पृथ्वी विज्ञान, कृषि के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र के कई प्रोजेक्ट पर काम करेगा। चीन के उपविदेश मंत्री कांग शुआनयू ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह मदद किस तरह की और कितनी होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी