तानाशाह किम जोंग के पास होटल में रुकने के पैसे नहीं...

मंगलवार, 5 जून 2018 (13:20 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के मुखिया किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में होने वाली मुलाकात को लेकर पूरी दुनिया की नजर है। वहीं इसके लिए तैयारियां भी जोरों पर हैं। लेकिन, चौंकाने वाली खबर है कि उत्तर कोरिया किम जोंग का होटल खर्च उठाने की स्थिति में नहीं है। दूसरी ओर, एक एनजीओ ने इस मुलाकात का खर्च उठाने की पेशकश की है। 
 
अमेरिकी अधिकारी इस समस्या का समाधान करने में लगे हुए हैं कि सिंगापुर में किम जोंग के प्रतिनिधिमंडल का होटल खर्च कौन उठाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था कड़े प्रतिबंधों की वजह से कमजोर हो गई है। ऐसे में यह देश चाहता है कि सिंगापुर में किम जोंग एवं उनके प्रतिनिधिमंडल का खर्च कोई और देश उठाए। इस होटल में एक प्रेजिडेंशियल सुइट की कीमत प्रतिरात 6,000 डॉलर (करीब 4 लाख रुपए) से अधिक है। 
 
गौरतलब है कि कई सप्ताह की अनिश्चितता के बाद ट्रंप ने पिछले सप्ताह यह वार्ता रद्द कर दी थी, लेकिन दोनों पक्षों के राजनयिक प्रयासों से यह वार्ता फिर से पटरी पर आई है। यह भी कहा जा रहा है कि ऐसी स्थिति में अमेरिका मेजबान देश सिंगापुर से उत्तर कोरिया के प्रतिनिधिमंडल का खर्च का भुगतान करने को कह सकता है, लेकिन अमेरिका की ओर से इस बारे में खंडन किया गया है। 
 
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने बताया कि 12 जून को दोनों सुबह 9 बजे मिलेंगे। ये वक्त भारतीय समयानुसार शाम करीब 6:30 बजे का होगा। हालांकि, यह मुलाकात किस जगह होगी, इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट में शांगरी ला होटल का नाम सामने आ रहा है।
 
यह संगठन खर्चा उठाने को तैयार : नोबेल शांति पुरस्कार विजेता परमाणु हथियार विरोधी संगठन इंटरनेशनल कैंपेन टू अबॉलिश न्यूक्लियर वेपंस (आईकैन) ने इस मुलाकात का पूरा खर्च उठाने की पेशकश की है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी