को ने बताया कि किम का जन्म पहले की जानकारी के अनुसार 1982 या 1983 में नहीं हुआ था बल्कि उनका ज्न्म 1984 में हुआ था। इसका मतलब यह हुआ कि जब वर्ष 2011 में उन्होंने अपने पिता से पद्भार लिया था तब वह सिर्फ 27 वर्ष के थे। को का अपना बेटा भी उसी साल पैदा हुआ था और वे दोनों साथ खेलते थे। मैंने दोनों के डायपर बदले हैं। (भाषा)