जर्मनी में शरण मांगने वालों के आश्रय केंद्र में चाकू से हमला, 1 की मौत, 5 घायल

Webdunia
सोमवार, 27 जून 2022 (18:22 IST)
बर्लिन। दक्षिणी जर्मनी में शरण मांगने वालों के एक आश्रय केंद्र में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया। इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 5 लोग घायल हो गए। जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार हमलावर कथित तौर पर आश्रय केंद्र का ही निवासी था और उसने रविवार शाम को केंद्र के विभिन्न कमरों का दरवाजा खटखटाया। जब लोगों ने दरवाजा खोला तो हमलावर ने उन पर चाकू से वार किया।
 
इस घटना में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल 5 लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधिकारियों ने 31 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और जर्मन गोपनीयता नीति के अनुरूप उसका नाम उजागर नहीं किया गया है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने सोमवार सुबह घटनास्थल की जांच की।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख