इस बीच समाचार पाकिस्तानी मीडिया में ऐसा बताया जा रहा है कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव की कथित चरमपंथी गतिविधियों के बारे में एक नई फाइल या डॉजियार तैयार कर रहा है जिसे वो संयुक्त राष्ट्र और पाकिस्तान में तैनात विदेशी दूतावासों के साथ साझा करेगा। रिपोर्टों के अनुसार नई फाइल कुलभूषण जाधव के शुरुआती बयानों पर आधारित होगी जो उन्होंने सैनिक अदालत के समक्ष अपनी सुनवाई के दौरान दिए थे। कुलभूषण यादव पर पाकिस्तान की सैन्य अदालत- फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल- में मुकदमा चला था जिसने उन्हें मौत की सजांसुनाई।
पाकिस्तान दावा करता है कि उसके सुरक्षाबलों ने कुलभूषण जाधव को पिछले साल तीन मार्च (3 मार्च, 2016) को बलोचिस्तान में गिरफ्तार किया था। उसका कहना है कि कुलभूषण ने ईरान के रास्ते पाकिस्तान में प्रवेश किया। पाकिस्तान ये भी दावा करता है कि कुलभूषण 'भारतीय नौसेना के एक अधिकारी' हैं।