शुरुआत में बताया गया था कि 147 लोगों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है लेकिन बाद में इस आंकड़े में सुधार किया गया, क्योंकि शहर के अधिकारियों ने पुष्टि की कि कुछ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और हादसे के वक्त कुछ लोग वहां पर थे ही नहीं। यह आपदा ऐसे समय पर आई है जब अधिकारी टोकियो ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं। कई दिन तक भारी बारिश होने के बाद शनिवार को भूस्खलन की घटना हुई थी। तटरक्षक बल के 3 पोत, 6 सैन्य ड्रोन राहत एवं बचाव कार्य में सैनिकों, दमकलकर्मियों और अन्य बचावकर्मियों की मदद कर रहे हैं। दमकल एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी तथा स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक 3 शव मिले हैं।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)