सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 95.05 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल भी 18 पैसे चढ़ा और 88.19 रुपए लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में भी पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 94.70 रुपए लीटर तो डीजल 7 पैसे चढ़कर 87.81 रुपए लीटर बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 77 पैसे चढ़कर 106.11 रुपए लीटर पहुंच गया जबकि डीजल 73 पैसे महंगा होकर 92.92 रुपए लीटर बिक रहा है।
दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है : पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी (excise duty), डीलर कमीशन (dealer commission), वैट (VAT) और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।