'ली' को श्रद्धांजलि देने से सुरक्षाकर्मियों ने रोका

शनिवार, 28 मार्च 2015 (19:16 IST)
सिंगापुर। सिंगापुर की सरकार ने संसद के नजदीक मातम मनाने के लिए एकत्र हुए लोगों को सुरक्षा कारणों से रोक दिया, जहां लाखों लोग अपने पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़े थे।
 
पुलिस अधिकारी शोक मनाने वाले लोगों को पेडांग के पास स्थित सिटी हॉल मेट्रो स्टेशन से हटा रहे थे। पेडांग एक खुला मैदान है, जहां लोग श्रद्धांजलि देने के लिए कतार में लगे थे।
 
एक पुलिस अधिकारी ने लाउडस्पीकर पर कहा क‍ि 'सुरक्षा कारणों से पेडांग की कतार बंद कर दी गई है। कृपया घर वापस जाएं।'
 
सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि रात 11 बजे तक 2 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग ली को श्रद्धांजलि दे चुके थे, जहां बुधवार को संसद की मुख्य लॉबी में उनके शव को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें