सेना द्वारा पिछले महीने आईएस के खिलाफ चलाए गए अभियान के बाद सेना ने मिसराता शहर से आगे बढ़ते हुए सिरते के सिटी सेंटर पर कब्जा कर लिया और आईएस के आतंकवादियों को पीछे खदेड़ दिया। जीएनए की सेना, जो मार्च में त्रिपोली पहुंची थी, लगातार देश में शांति व्यवस्था लागू करने का प्रयास कर रही है।