PM Modi US Visit : डेलावेयर में बाइडन के घर पहुंचे PM मोदी, क्वाड मीटिंग से पहले मिले

रविवार, 22 सितम्बर 2024 (00:02 IST)
PM Modi s 3-Day US Visit  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी राष्ट्रपति बाइडन द्वारा आयोजित क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। उनकी यात्रा से जुड़ा हर अपडेट- 


11:51 PM, 21st Sep
क्वाड मीटिंग से पहले मोदी और बाइडेन की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां क्वाड शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन संघर्ष सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। डेलावेयर के विलमिंगटन में स्थित बाइडन के आवास पर बैठक के दौरान, दोनों नेता भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए नए तरीकों की समीक्षा और पहचान करेंगे।
 
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के अनुसार, द्विपक्षीय बैठक में युद्ध और मोदी की हालिया यूक्रेन यात्रा पर प्रमुखता से चर्चा होने की उम्मीद है।
 
अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर यहां आए मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। दोनों नेता क्वाड शिखर सम्मेलन के शिरकत करने के लिए यहां आए हैं।
 
मोदी ने अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले दिल्ली में अपने वक्तव्य में कहा था, “राष्ट्रपति बाइडन के साथ मेरी बैठक हमें अपने लोगों के लाभ और वैश्विक भलाई के लिए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए, नए तरीकों की समीक्षा करने और उनकी पहचान करने का मौका देगी।”
 
मोदी के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद हैं। अमेरिकी दल में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के लिए राष्ट्रपति के सहायक टी एच जेक सुलिवन और भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी शामिल हैं। राष्ट्रपति बाइडन अपने गृहनगर विलमिंगटन में वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं।

10:50 PM, 21st Sep
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच यूक्रेन और चीन के मुद्दे पर चर्चा होगी।

10:29 PM, 21st Sep


10:24 PM, 21st Sep
फिलाडेल्फिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एकत्रित भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी का यहां पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी ने फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे के बाहर भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने डेलावेयर के विलमिंगटन स्थित होटल ड्यूपॉन्ट में भारतीय समुदाय के सदस्यों द्वारा किए गए 'गरबा' का आनंद लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विलमिंगटन, डेलावेयर के होटल ड्यूपॉन्ट पहुंचे व स्वागत के लिए एकत्रित हुए भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की।

09:26 PM, 21st Sep
शनिवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। भारत से रवाना होने से पहले, पीएम मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए अपने सहयोगियों - राष्ट्रपति बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानी और जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा के साथ शामिल होने के लिए उत्सुक हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी