लंदन। Liz Truss resigns as UK Prime Minister : ब्रिटेन में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री लिज ट्रिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री बनने के 6 हफ्ते के बाद ही लिज ट्रिस ने इस्तीफा दे दिया। महंगाई को लेकर ट्रस लगातार सवालों के घेरे में थीं। लिज ट्रस सरकार ने हाल ही में संसद में मिनी-बजट पेश किया था। इस्तीफा देने के बाद ट्रस ने कहा कि मैं जनादेश पर खरी नहीं उतर पाई।
इस बजट में उन्होंने टैक्स बढ़ोतरी और महंगाई पर रोक लगाने वाले कदम उठाए थे। लिज ट्रस ने जब प्रधानमंत्री का पद संभाला था, तब कमरतोड़ महंगाई का सामना कर रही ब्रिटेन की जनता को उनसे बहुत उम्मीदें थीं। लिज ट्रस जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं। सारे सांसद लिज ट्रस के खिलाफ थे।