सीरिया में बमबारी के खिलाफ ब्रिटेन व स्पेन में प्रदर्शन

रविवार, 29 नवंबर 2015 (17:39 IST)
लंदन। पेरिस हमलों के बाद सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ हवाई हमले में अपने देश की संभावित भागीदारी के विरोध में ब्रिटेन और स्पेन में सड़कों पर हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया।

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में मध्य इलाके में लगभग 5,000 लोग हाथों में तख्ती (प्लेकार्ड) लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जिस पर 'सीरिया में बमबारी बंद करो', 'कैमरन को गिराओ (हटाओ) बम को नहीं', 'आग में घर ना डालें' जैसे संदेश लिखे हुए थे।

प्रदर्शन कर रहे संगठन को नेतृत्व करने वाले गुट ने कहा कि सीरिया पर कार्रवाई के लिए डेविड कैमरन के बेतुके प्रस्तावों से आईएस कमजोर नहीं होगा, बल्कि इससे वहां गृहयुद्ध को बढ़ावा मिलेगा। यह सीरिया के लोगों के दर्द को और गहरा करने के साथ-साथ आतंकवाद के खतरे को भी बढ़ाएगा।

स्पेन की राजधानी मेड्रिड में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखा, जहां रीना सोफिया संग्रहालय के बाहर लगभग 5,000 लोग जमा होकर सीरिया में हमले के विरोध में युद्ध के खिलाफ नारे लगा रहे थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें