हत्यारी मां को भेजा लक्जरी जेल में

रविवार, 20 दिसंबर 2015 (14:38 IST)
लंदन। अपने तीन वर्ष के बेटे को पीट-पीटकर मारने के जुर्म में स्कॉटलैंड में 11 साल की सजा काट रही भारतीय मूल की एक महिला को अन्य कैदियों से धमकियां मिलने के बाद एक लक्जरी जेल में भेज दिया गया है।

‘डेली रिकॉर्ड’ की खबर के मुताबिक रोजदीप एडेकोया अपने बेटे मिकाईल कुलर की हत्या की दोषी है। उसे कॉरंटन वेल जेल भेज दिया गया था, जहां उसे कई सुविधाएं दी गई हैं।

खबर के मुताबिक साथी कैदियों के धमकी देने की शिकायत करने के बाद उसे सुविधाओं वाली जेल में भेजा गया है। उसने गार्ड को बताया कि उसके साथी कैदी उसे जानवर और बच्चा मारने वाली कहते हैं।

रोजदीप एडेकोया (35) को जेल के रसोईघर में काम भी मिल गया है। वह क्रिसमस और नए साल के मौके पर अपने साथी कैदियों के लिए भोजन भी पकाएगी।

रोजदीप ने पिछले साल मिकाईल की पीट-पीटकर कर दी थी और उसका शव एक सूटकेस में अपनी बहन के घर के पीछे फेंक दिया था। जब बच्चे का शव बरामद हुआ तो उसके शरीर पर 40 चोटों के निशान थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें