लंदन पुलिस की आतंकवाद निरोधक इकाई के प्रमुख कमांडर डीन हेडन ने बताया कि हमलावरों ने जिस वैन का इस्तेमाल किया, उसके पिछले हिस्से में पेट्रोल बम भी रखे हुए थे लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं हुआ। लोगों को कुचलने के बाद तीनों आतंकवादियों ने सिरेमिक से बने छुरों से बोरो मार्केट इलाके में लोगों पर हमला किया। उनका ठिकाना रहे बार्किग इलाके के कमरे से कुरान भी मिली है जिसका शहादत से संबंधित अध्याय वाला पन्ना खुला हुआ था।
गौरतलब है कि लंदन ब्रिज और बोरो मार्केट पर हुए हमलों में 8 लोग मारे गए थे और 50 घायल हुए थे। मारे गए लोगों में 3 फ्रांसीसी, 2 ऑस्ट्रेलियाई और 1-1 स्पेन, कनाडा और ब्रिटेन के थे। (वार्ता)