लंदन फायर ब्रिगेड ने ट्विटर पर कहा कि बाजार के भीतर एक इमारत की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल के साथ ही छत भी जल गई। ब्रिगेड ने फेसबुक पर बताया कि ब्रिगेड के 999 कंट्रोल ऑफिसर्स को आग से संबंधित कई कॉल मिले हैं और लोगों को उस क्षेत्र में जाने से मना किया गया है।