पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि फील्ड मार्शल आसिम मुनीर न तो किसी देश का राष्ट्राध्यक्ष है, न ही किसी सरकार का प्रमुख। वह पाकिस्तान का सेना प्रमुख है। इसके बावजूद उसे राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस (White House) में लंच पर आमंत्रित किया और उसकी जमकर तारीफ की।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की ट्रंप से यह मुलाकात भारत और पाकिस्तान के बीच 4 दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के कुछ सप्ताह बाद हुई है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के 2 बहुत समझदार नेताओं ने एक ऐसा युद्ध जारी न रखने का निर्णय लिया, जो परमाणु युद्ध में बदल सकता था। पिछले कुछ हफ्तों में यह पहली बार है, जब ट्रंप ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच संघर्ष रोकने के लिए खुद श्रेय नहीं लिया है।
खेड़ा ने सवालिया अदांज में कहा कि क्या हमारे प्रधानमंत्री की बात में अब इतना ही वजन रह गया है कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी बात समझाने में आधा घंटा लगा? उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को एक तराजू में रखा गया, लेकिन सरकार चुप है। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान विपक्ष को तो बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।(भाषा)