आतंकी हमले के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुरक्षित

बुधवार, 22 मार्च 2017 (22:48 IST)
लंदन। ब्रिटेन की संसद पर जब आतंकी हमला हुआ, तब संसद की कार्रवाई चल रही थी। हमले की खबर मिलते ही इसे बंद कर दिया गया और प्रधानमंत्री टेरेसा मे को एक पुलिस कार से सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि सांसदों ने तीन या चार बार गोलियां चलने की आवाज सुनी।
 
स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि यह हमला ब्रुसेल्स में एक साल पहले हुए आतंकी हमले के दिन हुआ है। अभी हम इसको आतंकी हमले की तरह ले रहे हैं और यही मान कर जांच कर रहे हैं। लंदन पुलिस ने कहा कि संसद के बाहर गोली चलने की सूचना हमें मिली। बताया गया कि संसद के बाहर दो लोगों को गोली मारी गई, जिसके बाद संसद की इमारत को बंद कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री थरीसा मे सुरक्षित है।
 
जब संसद पर आतंकी हमला किया गया तब उसके भीतर करीब 200 सांसद मौजूद थे और उन्हें अंदर ही रहने को कहा गया है। सुरक्षा के लिहाज से संसद को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने पास के वेस्टमिंस्टर अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन को बंद भी करा दिया है।
 
इस घटना में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है। बताया गया कि कथित हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी। बताया गया कि पुलिसकर्मी पर संसद परिसर के भीतर चाकू से हमला हुआ। हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता ने बताया कि संसद के अंदर एक पुलिसवाले को मारा गया। संसद के डिप्टी स्पीकर ने गोलीबारी की घटना के बाद संसद को स्थगित करने की घोषणा कर दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें