लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन के मध्य इलाके में छुरे लिए और नकली आत्मघाती जैकेट पहने तीन हमलावरों ने एक बाजार में हमला किया जिससे कम से कम सात व्यक्तियों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हो गए। यह हमला 8 जून को होने वाले आम चुनाव से ठीक पहले हुआ है। हमलावरों ने कल रात स्थानीय समयानुसार करीब 10 बजे एक वैन लंदन ब्रिज पर राहगीरों के बीच घुसा दी और फिर निकट की एक मार्केट में छुरे से लोगों पर हमला किया।
पुलिस के अनुसार आतंकी हमला 8 मिनट तक चला। पुलिस ने तीनों हमलावरों को मार गिराया गया जिन्होंने ऐसी जैकेट पहनी थीं जो आत्मघाती जैकेट की तरह दिख रही थीं हालांकि बाद में ये जैकेट नकली निकलीं। मेट्रोपालिटन पुलिस सहायक आयुक्त मार्क राउली ने कहा कि सशस्त्र अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की और तीनों संदिग्धों से मुकाबला किया और उन्हें बरो मार्केट में मार गिराया।
पुलिस ने आठ मिनट के भीतर संदिग्धों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि संदिग्धों ने ऐसी जैकेट पहन रखी थी जो आत्मघाती जैकेट की तरह दिख रही थी लेकिन बाद में ये नकली निकली। उन्होंने कहा कि हम इसे एक आतंकवादी घटना के तौर पर ले रहे हैं और मेट्रोपालिटन आतंकवाद निरोधक कमान के नेतृत्व में पूरी जांच शुरू की जा चुकी है। ब्रिटेन में हुए इस हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है। (भाषा)