अमेरिका के लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर गोलीबारी की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट खाली कराया जा रहा है और लोगों से शांत रहने को कहा गया है। गोलीबारी के बारे में अभी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।
file photo
टीवी चैनलों के मुताबिक, एयरपोर्ट खाली कराया जा रहा है। आने वाली फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एयरपोर्ट पुलिस ने एक ट्वीट कर सहयोग के लिए लोगों को धन्यवाद किया है, साथ ही लोगों से कहा है कि वे एयरपोर्ट से बाहर निकल आएं।
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने लिखा, 'केंद्रीय टर्मिनल क्षेत्र (सीटीए) के ऊपरी (प्रस्थान एवं निचले) आगमन स्तरों को बंद कर
दिया गया है। यदि आप लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे की ओर जा रहे हैं तो कृपया विमान सेवाओं को देख लें।' अधिकारियों ने लिखा कि वे गोलीबारी की 'खबरों की पुष्टि करने पर काम' कर रहे हैं। (भाषा)