माली में आतंकवादी हमले में 11 सैनिकों की मौत

सोमवार, 6 मार्च 2017 (12:41 IST)
बमाको। अफ्रीकी देश बुरकीना फासो की सीमा से निकट माली की सेना की चौकी पर हुए आतंकवादी हमलों में कम से कम 11 सैनिकों की मौत हो गई। 

 
माली के रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक किसी भी आतंकवादी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन हाल ही में आतंकवादी संगठन अल कायदा से जुड़े संगठनों के सेना पर हुए हमलों को देखते हुए इस बात की पूरी संभावना है कि इस हमले के पीछे भी अल कायदा या संबंधित संगठनों का ही हाथ होगा। 
 
रक्षा प्रवक्ता कर्नल एब्दुलाय सिदिबे ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि बुलकेसी स्थित सेना की चौकी पर सुबह 4 से 5 बजे के बीच आतंकवादियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में 11 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गए।
 
उल्लेखनीय है कि इस्लामी ग्रुप अंसार दिने ने पिछले वर्ष अपने हिंमक अभियान को और तेज करते हुए कई हमलों को अंजाम दिया था। अल कायदा के उत्तरी अफ्रीकी सहयोगी अल मौराबिटन ने जनवरी में उत्तरी माली स्थित सेना के शिवर में किए गए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में 60 से अधिक लोग मारे गए थे जबकि 100 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें