इस मौके पर सुश्री बनर्जी ने कहा कि विश्वभर में संयुक्त राष्ट्र द्वारा लोक सेवा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा, 'बंगाल में विकास परियोजनाओं से सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है। यह वास्तव में एक गर्व का विषय है कि हमारी योजनाओं को उच्चतम स्तर यानी संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता मिली।'
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सेवा का मतलब लगातार निगरानी करना और लोगों के लिए नियमित सेवा प्रदान करना। सुश्री बनर्जी ने कहा, 'मैंने 300 से अधिक प्रशासनिक समीक्षा बैठकों में भाग लिया है जहां हम ब्लॉक-स्तर के अधिकारी सहित सभी सार्वजनिक प्रतिनिधियों से मिलते हैं। इस बैठक से जवाबदेही, पारदर्शिता और सतत विकास कार्य को तय कर हम अपने लक्ष्यों में से 100 प्रतिशत प्राप्त करते हैं।' (वार्ता)