लंदन। ब्रिटेन के बर्डपोर्ट में एक किसान के खेत से 2000 साल पुराने रोमन सिक्कों का ढेर मिला है। इन सिक्कों की कीमत 200,000 पाउंड (174,00,000 रुपए) है।
स्माले ने कहा, 'मैं बहुत खुश हुआ क्योंकि ऐसा जीवन में एक ही बार होता है।' प्राचीन सिक्कों के विशेषज्ञ डोमिनिक चोर्नी ने कहा, 'सिक्के बहुत ही आकर्षक हैं और रोमन ब्रिटेन के इतिहास के सदंर्भ में ये काफी महत्वपूर्ण हैं।' (भाषा)