आसमान में तैरता दिखा इंसान, एलियन या गुप्त आर्मी एक्‍सपेरीमेंट

बुधवार, 8 जून 2016 (15:22 IST)
लंदन। एक आदमी को आसमान में तैरते हुए देखा गया है। इस आदमी का एक युवक ने अपने मोबाइल से वीडियो सोशल मीडिया में प्रचारित कर दिया है। अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कोई एलियन है या कि आर्मी का कोई गुप्त एक्सपेरिमेंट है?
 
वीडियो की फुटेज में दिख रहा है कि एक रहस्‍यमयी व्‍यक्‍ित जेटपैक की तरह की अगली पीढ़ी की पर्सनलाइज्‍ड ट्रांसपोर्टेशन डिवाइस पहने हुए है। उसे जमीन से सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर हवा में तैरते हुए देखा गया।
 
चार्ली नॉट ने वेस्‍ट ससेक्‍स में फर्नेस ग्रीन में अपने घर के ऊपर इस उड़ते हुए व्‍यक्‍ित की इमेज अपने मोबाइल में कैद कर ली। वह अपनी दोस्‍त याज जैफ्री के घर में शुक्रवार की रात नौ बजे पहुंचा था, जब उसने देखा कि एक व्‍यक्‍ित हवा में उड़ रहा है। 
 
चार्ली ने कहा कि हम दोनों उस अजूबी चीज को देखने के लिए घर के बाहर निकल आए। इसके बाद मैं वापस घर गया और अपना मोबाइल लेकर आ गया, जिससे इस घटना का वीड‍ियो शूट किया जा सके।
 
उसने बताया कि यह किसी इंसान की तरह दिख रहा था। ऐसा लग रहा था कि वह किसी बोर्ड पर सवार है, जो तेजी से इधर-उधर उड़ रहा था। इसके बाद यह एक पेड़ के पीछे गया और जब हम उसे देखने के लिए आगे बढ़े, तो वह गायब हो गया।
 
हालांकि, सोशल मीडिया में कई सुझाव मिलने के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि यह कोई दूसरी दुनिया की चीज हो। चार्ली भी इस बात को खारिज नहीं कर रहे हैं। उसने कहा कि मुझे लगता है कि यह एलियन है क्‍योंकि मैं भी उस पर यकीन करता हूं।

वेबदुनिया पर पढ़ें