चार्ली नॉट ने वेस्ट ससेक्स में फर्नेस ग्रीन में अपने घर के ऊपर इस उड़ते हुए व्यक्ित की इमेज अपने मोबाइल में कैद कर ली। वह अपनी दोस्त याज जैफ्री के घर में शुक्रवार की रात नौ बजे पहुंचा था, जब उसने देखा कि एक व्यक्ित हवा में उड़ रहा है।
उसने बताया कि यह किसी इंसान की तरह दिख रहा था। ऐसा लग रहा था कि वह किसी बोर्ड पर सवार है, जो तेजी से इधर-उधर उड़ रहा था। इसके बाद यह एक पेड़ के पीछे गया और जब हम उसे देखने के लिए आगे बढ़े, तो वह गायब हो गया।
हालांकि, सोशल मीडिया में कई सुझाव मिलने के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि यह कोई दूसरी दुनिया की चीज हो। चार्ली भी इस बात को खारिज नहीं कर रहे हैं। उसने कहा कि मुझे लगता है कि यह एलियन है क्योंकि मैं भी उस पर यकीन करता हूं।