इंटरनेट मुफ्त में उपलब्ध कराना व्यावहारिक नहीं : जुकरबर्ग

सोमवार, 4 मई 2015 (23:13 IST)
न्यूयॉर्क। नेट निरपेक्षता को लेकर जारी बहस के बीच फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि पूरे इंटरनेट को मुफ्त में उपलब्ध कराना टिकाऊ नहीं है। हालांकि, इंटरनेट. ओआरजी प्लेटफार्म के लिए मूल सेवाएं बिना किसी लागत के देना संभव है।
 
फेसबुक ने यह भी कहा है कि इंटरनेट.ओआरजी निश्चित दिशानिर्देशों को पूरा करने वाले सभी कंटेट व एप्लिकेशंस डेवलपर्स के लिए खुला है। मुफ्त इंटरनेट की वकालत करने वाले लोगों का कहना है कि सोशल नेटवर्किंग साइटों द्वारा नेट निरपेक्षता के सिद्धान्त का उल्लंघन किया जा रहा है।
 
भारत में नेट निरपेक्षता को लेकर बहस ने एयरटेल द्वारा मुक्त मार्केटिंग प्लेटफार्म ‘एयरटेल जीरो’ की पेशकश के बाद जोर पकड़ा। इसमें डेटा शुल्क एप्लिकेशंस डेवलपर्स को उठाना होगा। 
 
फेसबुक ने इंटरनेट.ओआरजी की भारत में पहल के लिए रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ गठजोड़ किया है। वह भी 33 वेबसाइट्स पर नि:शुल्क पहुंच की सुविधा उपलब्ध कराती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें