नरसंहार के आरोपी ने दी मानवाधिकार की दुहाई

मंगलवार, 15 मार्च 2016 (18:40 IST)
लंदन। नार्वे की अदालत में मंगलवार को पेश नरसंहार के एक आरोपी ने अदालत में पेशी के समय नाजी सेल्यूट किया।
 
सामूहिक हत्याकांड के आरोपी एन्डर्स बेहरिंग ब्रेइविक के विरुद्ध 2011 में 77 लोगों की हत्या का आरोप है। उसके विरुद्ध मामले की सुनवाई 2012 में शुरू हुई किन्तु सार्वजिनक रूप से आज पहली बार वह सामने आया। जेल में उससे मिलने केवल उसकी मां गई जिसकी 2013 में कैंसर से मौत हो गई। जेल में किसी और को उससे मिलने की अनुमति नहीं दी गई।
 
अदालत में पेश किए जाते समय आज वह काला सूट तथा सफेद शर्ट पहने था और उसने सुनहरे रंग की टाई भी लगा रखी थी। अदालत में पेश होने पर 37 वर्षीय आरोपी ने अपना हाथ उठाकर नाजियों जैसा सेल्यूट किया। 
 
उसने अदालत से कुछ भी नहीं कहा। लेकिन उसकी शिकायत अपने साथ अमानवीय व्यवहार और मानवाधिकारों के उल्लंघन की है जिसको उजागर करने के लिए वह कोई दूसरा अवसर चुनेगा। 
 
जेल की तन्‍हाई को वह अपने मानवाधिकार का उल्लंघन बता रहा है। उसका यह भी कहना है कि उसे उसके पारिवारिक जीवन से वंचित कर दिया गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें