पेशावर हमले का मास्टरमाइंड मुल्ला फजलुल्ला ढेर

शनिवार, 20 दिसंबर 2014 (17:45 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पेशावर के आर्मी स्कूल में हमले का मुख्य षडयंत्रकारी एवं आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का कमांडर मुल्ला फजलुल्ला अफगानिस्तान में पाकिस्तानी वायु सेना के हवाई हमले में मारा गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज और टि्वटर पर फजलुल्ला की मौत की पुष्टि की है।
 
मंत्रालय ने फेसबुक पर लिखा कि फजलुल्ला अफगानिस्तान में पाकिस्तानी लडाकू विमानों के हमले में मारा गया है। मंत्रालय ने यह भी लिखा कि विभिन्न संगठनों के बीच खुफिया जानकारियों के आदान-प्रदान से ही फजलुल्ला के खिलाफ कार्रवाई संभव हो सकी।
 
हालांकि पाकिस्तानी सेना ने अब तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। यहां तक कि मीडिया में भी इस संबंध में कोई विश्वस्त जानकारी नहीं दी जा रही है।
 
फजलुल्ला पेशावर के आर्मी स्कूल में गत मंगलवार 16 दिसंबर को हुए बर्बर हमले का मुख्य षड्‍यंत्रकारी था। इस हमले में 132 स्कूली छात्र और नौ कर्मचारी मारे गए थे।
 
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसके बाद से पाकिस्तान सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। सरकार ने पेशावर हमले के बाद तालिबान के खिलाफ 20 से अधिक सैन्य अभियानों का आदेश दिया है।
 
पाकिस्तानी सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि तिराह घाटी में गुरुवार को सैन्य कार्रवाई में 30 से अधिक आतंकवादी मारे गये। सेना ने खैबर में खोज अभियान के दौरान 18 अन्य आतंकवादियों को मार गिराया।
 
इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस के मुताबिक पेशावर में सीमावर्ती बजारगरी इलाके में डेरा आदमखेल शहर के समीप सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में पांच आतंकवादी मारे गए। इनमें डेरा आदमखेल तालिबान का एक मुख्य कमांडर मुस्तफा उर्फ मानन भी शामिल है। इस संघर्ष में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें