मैक्सिको में समलैंगिक शादी को मान्यता!

बुधवार, 18 मई 2016 (08:49 IST)
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निएतो ने समलैंगिक शादी को मान्यता देने का प्रस्ताव किया। इसे जल्द ही कानूनी मान्यता मिल सकती है।   
 
राष्ट्रपति कार्यालय ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बताया कि निएतो ने सुधारों के मुहिम की शुरुआत की घोषणा की है जिसमें बिना किसी भेदभाव के शादी करने के अधिकार को मान्यता देना भी शामिल है।
 
इस घोषणा के कुछ ही दिन पहले निएतो ने गांजा संबंधित नियमों को भी आसान किया था। उल्लेखनीय है कि मैक्सिको के उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल समलैंगिक शादी रोकते हुए सरकार से इसे कानूनी मान्यता देने की अपील की थी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें