मैक्सिको में ड्रग गिरोह गोलीबारी में 35 की मौत

सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (08:55 IST)
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में पश्चिमी तटीय प्रांत मिचोकैन के पहाड़ी इलाकों में रविवार को अलग-अलग ड्रग गिरोहों की आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई। 
 
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सिनालोआ प्रांत में रविवार तड़के हुई हिंसा की विभिन्न घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा पश्चिमी तटीय प्रांत मिचोआकन में ड्रग गिरोहों के बीच हुई हिंसा में 9 लोगों की मौत हो गई।
 
सरकारी वकील के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि एक घटना गुरेरो प्रांत की सीमा से लगे चुरुमुको नगरपालिका के एक दूरदराज गांव की है, जहां हुई गैंगवॉर गोलीबारी के बाद 8 शव बरामद किए गए हैं। गुरेरो प्रांत मुख्य रूप से अफीम बहुल क्षेत्र है, जहां हाल के वर्षों में कई गिरोहों में आपसी रंजिश के तहत हिंसा देखने को मिली है।
 
गौरतलब है कि संघीय सरकार ने जनवरी 2014 में मिचोकैन में ड्रग गिरोहों तथा विद्रोहियों की हिंसा को खत्म कर कर दिया था। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें