न्यूयॉर्क। मैक्सिको आधारित यौन-तस्करी गिरोह के एक सदस्य को न्यूयॉर्क में 15 साल से ज्यादा समय तक संघीय कारागार में रहने की सजा सुनाई गई है। ब्रुकलीन की संघीय अदालत ने पाउलिनो रामिरेज-ग्रानाडोस को शुक्रवार को कारावास की सजा सुनाई। उसे अमेरिका में मैक्सिको की महिलाओं की तस्करी करने और उन्हें जबरन वेश्यावृत्ति में धकेलने का अपराध स्वीकार कर लिया था।