संघीय एवं राज्य सरकारों ने एक साझे बयान के जरिए सीएनटीई से खुद को इन अज्ञात समूहों से दूर रखने की अपील करते हुए कहा कि ऐसी खबरें हैं कि कुछ हिंसक समूह वहां मौजूद थे जिन्होंने कई दिनों तक सड़कें जाम कीं और रणनीतिक प्रतिष्ठानों को अवरुद्ध किया। वाहाका के जन सुरक्षा सचिव जॉर्ज अल्बर्टे रुइज मार्टिनेज ने कहा कि मरने वाले 6 लोग आम नागरिक थे।