गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि हमले में कम से कम पांच हमलावर भी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में प्रांत के पुलिस प्रमुख भी शामिल हैं। उप सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक हिदायतुल्लाह हमीदी ने कहा कि हताहतों में नागरिक और सुरक्षाकर्मी दोनों शामिल हैं। एक दूसरी घटना में आतंकवादियों ने निकटवर्ती गजनी प्रांत में आज एक जिला केंद्र पर हमला किया। आतंकवादियों ने प्रांतीय गवर्नर कार्यालय के पास विस्फोटकों से भरे बख्तरबंद वाहनों में धमाका कर दिया।
प्रांतीय अधिकारियों ने बताया कि गजनी हमले में कम से कम 15 सुरक्षाकर्मी मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए तथा इसके अलावा 13 नागरिक भी मारे गए, जबकि सात अन्य घायल हो गए। तालिबान ने 31 सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने और झड़पों में 21 लोगों के घायल होने का दावा किया है। (वार्ता)