मोगादिशू। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में दोहरे बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है। चिकित्सा सूत्रों ने सोमवार को बताया कि शनिवार को हुए दोहरे बम विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है। विस्फोट में घायल हुए लोगों में से कई की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
विस्फोट स्थल पर बड़ी संख्या में गुस्साए लोग एकत्रित हुए। सोमालिया सरकार ने हमले को ‘राष्ट्रीय आपदा’ करार देते हुए अल-कायदा से जुड़े चरमपंथी गुट अल-शबाब को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। अफ्रीका का यह घातक चरमपंथी समूह पहले भी कई बार राजधानी के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को निशाना बना चुका है। बहरहाल, अभी तक हमले को लेकर उसने कोई टिप्पणी नहीं की है।