खुशखबर, अब जेब में रखते ही चार्ज हो जाएगा मोबा‍इल

स्मार्टफोन चलाने वाले लोग अकसर मोबाइल जल्द डिस्चार्ज होने की समस्या से परेशान रहते हैं। उनके लिए खुशखबर यह है कि अब कपड़ों से मोबाइल फोन और टेबलेट चार्ज किए जा सकेंगे।
 
नॉटिंग्घम ट्रसेंट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ऐसा सोलर पैनर बनाया है जिसे कपड़े की जेब में लगाया जाएगा। इस पॉकेट में छोटे सोलर पैनल होंगे। यह पॉकेट आपके कपड़ों के फैब्रिक में बुना होगा। शोधकर्ताओं की टीम के मुताबिक, एक फोन को चार्ज करने में 2000 पैनल की जरूरत होगी। पूरे पैनल का आकार 3 मिमी लंबा और 1.5 मिमी चौड़ा है।
 
मोबाइल की बैट्री खत्म होने पर डिवाइस को जेब में रखने पर वह चार्ज हो जाएगा। इसे नाम दिया गया है चार्जिंग डॉक। इस पॉकेट की मदद से लोग रास्ते चलते कहीं भी मोबाइल, फिटनेस ट्रैकर और टैबलेट चार्ज कर सकेंगे। 
 
रिसचर्स का कहना है कि सोलर पैनल की इस तकनीक से कार्बन के उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा और कपड़ों की जेब एक पॉवर बैंक की तरह काम करेगी। जहां किसी भी तरह के सॉकेट की जरूरत नहीं होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी