पाकिस्तान में हत्या के आरोप में 22 साल की मॉडल गिरफ्तार

रविवार, 1 मार्च 2015 (22:37 IST)
लाहौर। पाकिस्तान में पुलिस ने कथित तौर पर पिछले साल एक फोटो पत्रकार और फिर एक सहयोगी मॉडल की हत्या करने के आरोप में एक 22 साल की संघर्षरत मॉडल को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राणा अयाज सलीम ने कहा कि संघर्षरत मॉडल उज्मा राव उर्फ तूबा ने एक दूसरी मॉडल 20 साल की अबीरा को जहर खिलाकर मारने का जुर्म कबूल किया है।
 
एसएसपी ने कहा कि तूबा ने अबीरा को मॉडल टाउन स्थित उसके घर में जहर खिलाकर मार डाला। उसने अपने पूर्व पति बाबर जावेद बट की हत्या करने से इनकार करने पर अबीरा की जान ली। अबीरा का शव गत 13 जनवरी को यहां फिरोदपुर रोड पर एक बस कंपनी के टर्मिनल में एक सूटकेस में पाया गया था।
 
अधिकारी ने तूबा के हवाले से कहा कि उसने युसूफ खोखर नाम के एक फोटो पत्रकार को जहर खिलाकर मारने का भी जुर्म कबूल किया। उसने मॉडल टाउन पार्क में खोखर के ज्‍यूस में साइनाइड मिलाया था। पिछले साल नवंबर में खोखर का शव बरामद किया गया था।
 
उन्होंने कहा, हमने तूबा के दोस्तों- हैदर और फारूक को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने उसे जहर दिलाने में मदद की थी। हालांकि वे दोनों मॉडल और फोटो पत्रकार की हत्या में शामिल नहीं थे।
 
पुलिस के अनुसार खोखर ने तूबा की कुछ ‘आपत्तिजनक तस्वीरें’ उसके पति को दिखाई थीं जिसके बाद उसके पति ने उसे तलाक दे दिया था। इस वजह से तूबा ने उसकी हत्या की। तूबा अपनी बेटी की मौत के लिए अपने पूर्व पति को भी सजा देना चाहती थी।
 
तूबा ने पुलिस ने कहा, ‘मैं अपने पति से उसकी क्रूरता के लिए बदला लेना चाहती थी। मेरी बेटी जब केवल दो महीने की थी, तब उसने मुझे छोड़ दिया। मेरी बेटी बाद में मर गई। वह इसके लिए जिम्मेदार था और मैंने अबीरा की मदद से उसे मारने की योजना बनाई। वह पहले रजामंद हो गई लेकिन बाद में इनकार कर दिया। जिसके बाद मेरे पास उसे मारने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं बचा था।’ 
 
एसएसपी ने तूबा के घर से साइनाइड, इथनोल और आर्सेनिक की बोतलें बरामद की हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें