एमसीजी पर तस्वीर खिंचवाएंगे मोदी और एबोट

शुक्रवार, 14 नवंबर 2014 (12:49 IST)
मेलबोर्न। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान 161 साल पुराने मेलबोर्न क्रिकेट मैदान का दौरा करेंगे और 2015 विश्व कप ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचवाएंगे जिसमें ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबो भी उनके साथ होंगे।
 
मोदी पिछले 28 साल में राजीव गांधी के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
 
वे मंगलवार को एमसीजी जाएंगे और मैदान पर 2 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी दिन एमसीजी पर होने वाले समारोह में 700 लोग शिरकत करेंगे जबकि डिनर में 500 लोग मौजूद होंगे।
 
मोदी के प्रतिनिधिमंडल में भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिलदेव भी हैं। अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोदी ब्रिसबेन, सिडनी, कैनबरा और मेलबोर्न का दौरा करेंगे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें