अब वाराणसी से कोलंबो के बीच सीधी उड़ान

शुक्रवार, 12 मई 2017 (13:12 IST)
कोलंबो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलंबो और वाराणसी के बीच शुक्रवार को सीधी उड़ान की घोषणा करते हुए कहा कि इससे तमिल लोगों को काशी विश्वनाथ के दर्शन करने की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।
 
ALSO READ: बौद्ध महोत्सव में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी...
मोदी ने यहां अंतरराष्ट्रीय वैशाख समारोह में हिस्सा लेते हुए कहा, 'मेरा मानना है कि श्रीलंका के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करने का यह अच्छा अवसर है। मुझे यह घोषणा करते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि इस वर्ष अगस्त से एयर इंडिया कोलंबो से वाराणसी के बीच सीधी उड़ान का संचालन करेगा।'
 
उन्होंने कहा, 'कोलंबो और वाराणसी के बीच सीधी उड़ान से मेरे तमिल भाइयों और बहनों को काशी विश्वनाथ की भूमि वाराणसी की यात्रा करने में सुविधा होगी और वे काशी विश्वनाथ के दर्शन कर पाएंगे।' उन्होंने कहा कि निवेश और कारोबार में श्रीलंका हमारा अहम सहयोगी है। समुद्री इलाकों की सुरक्षा करना काफी जरूरी है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें