#ModiinIsrael इसराइल में जमा मोदी का रंग, नेतन्याहू ने किया हिन्दी में ट्‍वीट...

बुधवार, 5 जुलाई 2017 (14:41 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इसराइल यात्रा पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है, वहीं इसराइल में भी मोदी की यात्रा का सकारात्मक असर साफ दिखाई दे रहा है। जहां शुरुआती स्वागत भाषण में इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिन्दी में 'मेरे दोस्त मोदी का इसराइल में स्वागत है' कहकर भारतवासियों का दिल जीत लिया। 
 
इसके साथ ही बेंजामिन नेतन्याहू के ट्‍विटर हैंडल से भी हिन्दी में ट्‍वीट किया गया। इसमें लिखा गया- 'प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने प्रधानमंत्री आवास पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र का स्वागत किया। यह सुखद आश्चर्य है कि दोनों देशों के ध्वजों से सजे इस ट्‍वीट में नाममात्र की भी गड़बड़ी नहीं है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें