सोमाली में अल शबाब के हमले में 17 सैनिकों की मौत

शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (20:04 IST)
मोगादिशू। अल शबाब के आतंकवादियों ने सोमालिया के दक्षिणी शहर बैररे स्थित सैन्य शिविर पर शुक्रवार को हमला किया जिसमें कम से कम 17 सैनिकों की मौत हो गई। इसके बाद आतंकी वहां से उपकरण चोरी कर फरार हो गए।
 
बैरर स्थित सोमाली राष्ट्रीय सैन्य शिविर पर बंदूकधारियों के हमले से पहले 2 आत्मघाती हमलावरों ने अपनी कार में विस्फोट कर लिया था।
 
सोमालिया के सैन्य कमांडर मोहम्मद हजी अली ने स्थानीय मीडिया को हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह यहां भारी गोलीबारी हुई। बहरहाल, उन्होंने हताहतों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें